पटना: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज तीसरा दिन है. शनिवार को प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के 28026 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई. वहीं, आज रविवार को प्रदेश के 27 जिलों में माध्यमिक विद्यालय के विभिन्न विषयों के शिक्षकों के 16970 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. एकल पाली में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा का आयोजन दिन के 12:00 से 2:30 के बीच आयोजन हो रहा है. इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 144735 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
आज परीक्षा का तीसरा दिन: आज 21 जुलाई को एक शिफ्ट में ही हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत्त एवं सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. माध्यमिक तथा विशेष विद्यालय अध्यापक पद के लिए कक्षा 9 और 10 के सभी विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग वर्ग 6-10 के लिए हिन्दी, शारीरिक शिक्षा अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
दूसरे दिन कई मुन्ना भाई गिरफ्तार: परीक्षा के दूसरे दिन पटना जिले में कदम कुआं थाना क्षेत्र में दो इंपर्सोनेटर पकड़े गए जो दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे. बायोमेट्रिक में अंगूठे का मिलान नहीं हो अपने पर पकड़े गए. रवींद्र बालिका उच्च विद्यालय में नालंदा के विवेक की जगह ब्रजेश, वहीं सर गणेश दत्त स्कूल में नालंदा के कमलेश की जगह सूरज परीक्षा दे रहा था.
एडमिट कार्ड में फोटो के साथ छेड़छाड़: इन दोनों ने एडमिट कार्ड में फोटो के साथ भी छेड़छाड़ की थी. दोनों ने कहा कि वे अभ्यर्थियों के दोस्त हैं. कदम कुआं थाना के थानेदार राजीव कुमार ने कहा है कि अबतक किसी संगठित परीक्षा माफिया गिरोह से इनके जुड़े होने की बात सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: