पटना: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बीपीएससी टीआरआई फेज 3 के लिए भर्ती प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होगी. 23 फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे, जबकि 7 मार्च से 17 मार्च तक परीक्षा होगी. अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
थर्ड फेज शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन : बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने 6 मार्च को बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज 3 की भर्ती की घोषणा की थी. अतुल प्रसाद ने बताया कि, प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में करीब 90 हजार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. 10 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. अभ्यर्थी लेट फीस के साथ 25 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. आयोग के मुताबिक, 22 मार्च से 24 मार्च के बीच शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
क्या होगी आयु सीमा? : रिक्तियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है. लेकिन कक्षा 9,10 (माध्यमिक), कक्षा 11,12 (उच्च माध्यमिक) और कक्षा 6 से 12 SC-ST कल्याण स्कूलों के न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है. वहीं अधिकतम आयु सीमा पुरुष के लिए 37 साल, महिलाओं ओबीसी, बीसी के लिए 40 वर्ष और एससी-एसटी के लिए 42 वर्ष हैं.
ऐसे करें अप्लाई : 10 फरवरी से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा. होम पेज खुलते ही लेटेस्ट अपडेट के लिंक पर क्लिक पर करें. इसके बाद BPSC TRE 3.0 Application Online का लिंक दिखेगा. यहां क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन करें और फिर एप्लिकेशन फॉर्म भरें. प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार आवेदन का प्रिंट जरूर रखें.
ये उम्मीदवार नहीं भर पाएंगे फॉर्म : बीपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में उन अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया जाएगा, जो अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी-एसटीईटी) योग्यता के अपीयरिंग उम्मीदवार होंगे. हालांकि इस पर सवान उठने लगे है. शिक्षक संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष संदीप सौरव ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि बग़ैर STET की परीक्षा लिए TRE-3.0 की परीक्षा लेने का क्या औचित्य है?.
''अभ्यर्थी किसी भी वर्ग में फॉर्म भर सकते है. मल्टीपल परिणाम देने की हमारी बाध्यता है. फेज 3 में सप्लीमेंट्री रिजल्ट का कोई प्रावधान नहीं होगा. शिक्षक भर्ती फेज 3 में बची सीटों को शिक्षक भर्ती फेज 4 में जोड़ा जाएगा. डोमिसाइल पर सरकार फैसला करेगी. टीआरई 3 में निगेटिव मार्किंग लागू नहीं होगी.'' - अतुल प्रसाद, चेयरमैन, बीपीएससी
नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर Click करें : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज 3 से जुड़ी जानकारी के लिए अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. नोटिफिकेशन लिंक के लिए अभ्यर्थी यहां https://www.bpsc.bih.nic.in/Notices/NB-2024-02-07-06.pdf क्लिक करें.
ये भी पढ़ें :-
BPSC की शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण पर बड़ा एलान, जानें कब-क्या होगा?
बिहार में इन पदों के लिए निकली बंपर वैकेंसी, मिलेगी इतनी सैलरी, जानें आवेदन से लेकर सबकुछ
बिहार में जनरल कंपटीशन छोड़कर BPSC शिक्षक बनने के लिए तैयारियों में जुटे युवा, ये है बड़ी वजह