पटनाः बीपीएससी ने अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग द्वारा चलाए जाने वाले मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक व हेडमास्टर की नियुक्ति के लिए पूरक रिजल्ट जारी कर दिया है. 24 कैटेगरी में 709 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. आयोग के मुताबिक शिक्षा विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संबंधित स्कूलों में नियुक्ति के लिए पूरक रिजल्ट जारी करने को कहा गया. इसके बाद आयोग ने रिजल्ट जारी किया है.
हेडमास्टर पद के लिए 4 अभ्यर्थी सफलः रिजल्ट के मुताबिक मध्य विद्यालय के लिए सामाजिक विज्ञान में 78, भाषा में 79, विज्ञान- गणित में 77 और हेडमास्टर के लिए 4 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. वहीं बीपीएससी ने 399 शिक्षक अभ्यर्थियों की सूची भी जारी करते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है. यह ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने आयोग से रिजल्ट पर आपत्ति दर्ज कराते हुए समीक्षा का आवेदन दिया था.
अभ्यर्थियों से बीपीएससी ने मांगा स्पष्टीकरणः आयोग का कहना है कि कट ऑफ अंक कम रहने पर अपनी त्रुटि के लिए आयोग पर अभ्यर्थियों ने दोष रोपण किया है और आयोग की छवि धूमिल करने की कोशिश की है. इसके साथ ही इन अभ्यर्थियों ने आयोग के बहुमूल्य समय को बर्बाद करने का भी काम किया है. आयोग ने इन 399 अभ्यर्थियों को 9 फरवरी तक अपना स्पष्टीकरण आयोग के सामने पेश करने को कहा है.
बता दें कि शिक्षक बहाली के दूसरे चरण में 14762 ऐसे अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, जिन्होंने दो श्रेणी में उत्तीर्णिता हासिल की. ऐसे में इन शिक्षक अभ्यर्थियों ने एक श्रेणी में ही योगदान किया है और यह सीटें खाली रह गई हैं. दूसरे चरण के शिक्षक अभ्यर्थी आयोग से सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं.
छात्र नेता ने लगाया पक्षपात का आरोपः शिक्षा विभाग का कहना है कि सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं होगा. इसी बीच अनुसूचित जाति जनजाति के विद्यालयों के लिए सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किए जाने के बाद छात्र नेता दिलीप का कहना है कि आयोग का यह पक्षपात पूर्ण रवैया है. एक श्रेणी में पूरक रिजल्ट जारी किया जाना और दूसरे श्रेणी में पूरक रिजल्ट जारी नहीं कर उस सीट को अगली वैकेंसी में जोड़कर सरकार ठीक नहीं कर रही है.
"जल्द ही 14762 पदों पर पूरक रिजल्ट जारी किया जाए. एक श्रेणी में पूरक रिजल्ट जारी किया जाता और दूसरे श्रेणी में पूरक रिजल्ट जारी नहीं होता है. ये कैसा नियम है. शिक्षा विभाग बेरोजगार नौजवानों के साथ अन्याय कर रहा है"- दिलीप कुमार, छात्र नेता
ये भी पढ़ेंः बिहार में जनरल कंपटीशन छोड़कर BPSC शिक्षक बनने के लिए तैयारियों में जुटे युवा, ये है बड़ी वजह