पटना: बिहार बोर्ड ने 12वीं ( इंटरमीडिएट) का रिजल्ट जारी कर दिया है. शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एक साथ तीनों संकायों का रिजल्ट जारी किया. इस बार कुल 87.21 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. जिसमें आर्ट्स में 86.15% परीक्षार्थी सफल हुए हैं, वहीं कॉमर्स में 94.88 फीसदी छात्र सफल हुए हैं जबक विज्ञान में, 87.8 फीसदी छात्र सफल हुए हैं.
साइंस में सिवान के मृत्युंजय कुमार बने टॉपरः जीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, बड़हरिया, सिवान के मृत्युंजय कुमार पिता-राजेश प्रसाद ने 96.2 फीसदी अंको के साथ साइंस में टॉप किया है वहीं सिमरन गुप्ता पिता धर्मेंद्र कुमार यमुना चरी हाई स्कूल, दरियापुर,सारण ने 477 नंबर पाकर साइंस में सेकेंड टॉपर बनी हैं. जबकि सीतामढ़ी के वरुण कुमार पिता- शिवदयाल रावत 477 अंकों के साथ तीसरे टॉपर बने हैं.
आर्ट्स में तुषार बने टॉपरः आर्ट्स में पटना के रहनेवाले तुषार कुमार, पिता-दीनू कुमार, कॉलेज आफ कॉमर्स आर्ट्स साइंस पटना ने 482 अंकों के साथ टॉप किया है. वहीं छात्रा निशि सिंह, पिता-राजेंद्र प्रसाद यादव, कॉलेज आफ कॉमर्स आर्ट्स साइंस पटना 473 नंबर के साथ सेकेंड टॉपर बनी हैं. जबकि तनु कुमारी, पिता-समरजीत राम, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, दुल्हन बाजार, पटना ने 472 अंक लाकर तीसरा स्थान हासिल किया है.
कॉमर्स में प्रिया कुमारी ने मारी बाजीः बात कॉमर्स की करें तो प्रिया कुमारी, पिता-महेश कुमार छपरहिया,महात्मा गांधी आदर्श उच्च विद्यालय बबनबीघा, शेखपुरा ने 478 अंकों के साथ पहले पायदान पर हैं, जबकि सौरभ कुमार, पिता-धर्मपाल चंद्र, कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स साइंस, पटना 470 अंकों के साथ सेकेंड टॉपर बने. वहीं गुलशन कुमार, पिता-प्रवीण कुमार, एसजीडी पाटलिपुत्र हाई स्कूल पटना ने 469 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.
पिछले साल से बेहतर रिजल्टः रिजल्ट जारी करते हुए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि "पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पासिंग परसेंट बेहतर रहा है. विज्ञान संकाय में टॉप फाइव में 11 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है. इस परीक्षा में छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 88.84 है जबकि छात्रों की सफलता का प्रतिशत 85.69 रहा है."
अभ्यर्थी ऐसे देखें अपना रिजल्टः अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको को BSEB के आधिकारिक वेब पेज पर जाना होगा. उसके बाद यहां होम पेज पर दिख रहे बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा. लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिस पर अभ्यर्थियों के अपना रोल नंबर, रोल कोड दर्ज करना होगा. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसके बाद परीक्षार्थी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
13 लाख परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षाः बता दें कि इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 की परीक्षा में 13 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसका आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी तक किया गया था. बिहार बोर्ड बीते कई सालों से देश भर में सबसे पहले इंटर की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित करता आ रहा है. इस बार भी बिहार बोर्ड ने सबसे जल्दी रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड कायम रखा है.