ETV Bharat / education-and-career

बिहार में B.Ed 2024-26 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 14 विश्वविद्यालय के 342 कॉलेज में होगा दाखिला - Bihar BEd Admission

BEd Admission Started In Colleges : बिहार में बीएड कॉलेजों में दाखिला की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अगर आप भी नामांकन करना चाहते हैं तो आगे पढ़ें आपको क्या करना होगा.

बिहार में बीएड कॉलेज
बिहार में बीएड कॉलेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 26, 2024, 10:28 PM IST

पटना : बिहार के बीएड कॉलेज में शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन के लिए प्रथम मेधा सूची के आधार पर नामांकन होगा. आवंटित कॉलेजों के लिए अभ्यर्थियों को 3000 रुपये जमा करने होंगे. बीएड शैक्षणिक सत्र 2024-26 के लिए बिहार के 14 विश्वविद्यालय के 342 बीएड कॉलेज के 33300 सीटों पर नामांकन होगा. इसमें अल्पसंख्यक कॉलेज की 102 सीटें हैं और 33198 सामान्य महाविद्यालय के लिए हैं.

बीएड के नामांकन की प्रक्रिया शुरू : अभ्यर्थी अपने आवंटित कॉलेज में नामांकन के लिए 3000 रुपये जमा करेंगे. इसके बाद 26 जुलाई से 10 अगस्त तक अपने आवंटित कॉलेज में पेपर सत्यापन करा सकेंगे. 10 अगस्त तक प्रथम मेधा सूची की नामांकन समाप्त होने के बाद 13 अगस्त को रिक्त सीटों के लिए दूसरी चयन सूची जारी होगी. इसके आधार पर 14 से 25 अगस्त तक अभ्यर्थी आवंटित कॉलेज के लिए सहमति देंगे और 14 से 27 अगस्त तक अपना पेपर सत्यापन कराएंगे.

30 अगस्त से 7 सितंबर तक तीसरे राउंड का सत्यापन : इसके बाद जो सीटें रिक्त बचेगी, इसके लिए तीसरे राउंड का मेधा सूची जारी होगा. 29 अगस्त को तीसरे राउंड की मेधा सूची जारी होगी. 30 अगस्त से 7 सितंबर तक तीसरे राउंड के लिए अभ्यर्थी अपने आवंटित कॉलेज में पेपर सत्यापन कराएंगे. इसके बाद भी यदि सीटें रिक्त बच जाती हैं तो स्पॉट राउंड के तहत नामांकन होगा. बीएड के लिए 14 विश्वविद्यालय के जिन कॉलेजों में नामांकन होना है उसमें पांच सरकारी, 31 संबद्ध, 8 महिला, 21 अल्पसंख्यक और एक पुरुष कॉलेज हैं. इसके अलावा शेष निजी कॉलेज हैं.

पटना : बिहार के बीएड कॉलेज में शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन के लिए प्रथम मेधा सूची के आधार पर नामांकन होगा. आवंटित कॉलेजों के लिए अभ्यर्थियों को 3000 रुपये जमा करने होंगे. बीएड शैक्षणिक सत्र 2024-26 के लिए बिहार के 14 विश्वविद्यालय के 342 बीएड कॉलेज के 33300 सीटों पर नामांकन होगा. इसमें अल्पसंख्यक कॉलेज की 102 सीटें हैं और 33198 सामान्य महाविद्यालय के लिए हैं.

बीएड के नामांकन की प्रक्रिया शुरू : अभ्यर्थी अपने आवंटित कॉलेज में नामांकन के लिए 3000 रुपये जमा करेंगे. इसके बाद 26 जुलाई से 10 अगस्त तक अपने आवंटित कॉलेज में पेपर सत्यापन करा सकेंगे. 10 अगस्त तक प्रथम मेधा सूची की नामांकन समाप्त होने के बाद 13 अगस्त को रिक्त सीटों के लिए दूसरी चयन सूची जारी होगी. इसके आधार पर 14 से 25 अगस्त तक अभ्यर्थी आवंटित कॉलेज के लिए सहमति देंगे और 14 से 27 अगस्त तक अपना पेपर सत्यापन कराएंगे.

30 अगस्त से 7 सितंबर तक तीसरे राउंड का सत्यापन : इसके बाद जो सीटें रिक्त बचेगी, इसके लिए तीसरे राउंड का मेधा सूची जारी होगा. 29 अगस्त को तीसरे राउंड की मेधा सूची जारी होगी. 30 अगस्त से 7 सितंबर तक तीसरे राउंड के लिए अभ्यर्थी अपने आवंटित कॉलेज में पेपर सत्यापन कराएंगे. इसके बाद भी यदि सीटें रिक्त बच जाती हैं तो स्पॉट राउंड के तहत नामांकन होगा. बीएड के लिए 14 विश्वविद्यालय के जिन कॉलेजों में नामांकन होना है उसमें पांच सरकारी, 31 संबद्ध, 8 महिला, 21 अल्पसंख्यक और एक पुरुष कॉलेज हैं. इसके अलावा शेष निजी कॉलेज हैं.

ये भी पढ़ें :-

बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आउट, हाजीपुर की प्रीति अनमोल बनीं टॉपर - Bihar BEd Result OUT

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए अंतिम मौका, विलंब शुल्क के साथ इस दिन तक भर सकते हैं फॉर्म - BEd Joint Entrance Examination 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.