पटनाः बिहार में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी बेल्ट्रॉन ने डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. आवेदन की आखिरी तिथि से पहले आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं. आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार बेल्ट्रॉन के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
12वीं पास कर सकते हैं आवेदनः आवेदन के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होने के साथ-साथ हिंदी और अंग्रेजी की टाइपिंग का अनुभव रखना जरूरी है. उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर होगा. इसमें मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे. परीक्षा का सिलेबस बेल्ट्रॉन के वेबसाइट पर उपलब्ध है. परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें 60 प्रश्न पूछे जाएंगे और पास करने के लिए 50% अंक लाना अनिवार्य है.
टाइपिंग जरूरीः कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में उत्तीर्ण होने के बाद अभ्यर्थियों की टाइपिंग की दक्षता आयोजित की जाएगी. हिंदी के लिए मंगल फॉन्ट में 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी के लिए न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड आवश्यक है. सफल उम्मीदवारों को मेधा सूची के आधार पर सरकार के विभिन्न विभागों, कार्यालयों और निकायों में प्राप्त रिक्तियों के विरुद्ध जॉइनिंग कराई जाएगी.
- आवेदन की अंतिम तिथिः 20 मार्च 2023
- विभाग का वेबसाइट: www.bsedc.bihar.gov.in
इतना लगेगा आवेदन शुल्कः 2 फरवरी 2024 से ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 है. आवेदन के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 250 रुपए लगेंगे. 18 साल से 59 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के पास 12वीं पास का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है. इसके अलावा अन्य कागजात के बारे में जानने के लिए विभाग के वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः
- सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी, UPSC ने पर्सनल असिस्टेंट के 323 पदों पर निकाली वैकेंसी
- SAIL में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को सुनहरा अवसर, सैकड़ों पदों पर निकली वेकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी
- CBSE बोर्ड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी
- बिहार बिजली विभाग में बंपर नौकरी, 2610 पदों होगी बहाली, जानें कौन कर सकता है आवेदन, इतना मिलेगा वेतन
- बिहार कृषि विभाग में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, BPSC ने सैकड़ों पदों पर निकाली बहाली, 81 हजार तक मिलेगी सैलरी