हैदराबाद: बैंक में नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है. बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. जिनके लिए एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है. इंटरेस्टेड और एलिजिबल कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए BOB आवेदन पत्र ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे भरें, इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, BOB भर्ती 2024 की पूरी जानकारी यहां दिए गए स्टेप्स की मदद से जानिए...
सबसे पहले ध्यान देने वाली बात कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 जुलाई 2024 तय की गई है. ऐसे में जाहिर है कि आपके पास इसमें आवेदन करने के लिए 1 महीना से भी कम समय बचा है. बता दें, भर्ती अभियान बैंक में कई पदों को भरेगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 627 पद भरे जाएंगे. जिनमें 459 रिक्ति पद के आधार पर हैं और 168 रेगुलर बेसिस पर हैं.
जरूरी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक होना चाहिए. क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारियों के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं.
एज लिमिट
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 24 साल से लेकर 45 साल के बीच होनी आवश्यक है. हालांकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार छूट भी दी जाएगी.
एप्लिकेशन फीस कितना देना होगा
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस का पेमेंट करना होगा. जो इस तरह है- आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी ,ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 600 रुपये का फीस भरना होगा. वहीं, SC, ST, PWD और फीमेल कैंडिडेट्स को 100 रुपये का फीस भरना होगा. वहीं, अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in की मदद ले सकते हैं.
इस भर्ती के लिए कैसे करें अप्लाई
- इस भर्ती के लिए एप्लिकेशन फर्म भरने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं.
- अब कैंडिडेट होमपेज पर सम्बंधित एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद कैंडिडेट आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें.
- फिर कैंडिडेट आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- इसके बाद उम्मीदवार एप्लिकेशन फीस का पेमेंट करें.
- फिरअभ्यर्थी एप्लिकेशन फर्म को सबमिट कर दें.
- अब उम्मीदवार एप्लिकेशन फर्म को डाउनलोड कर लें.
- लास्ट में उम्मीदवार एप्लिकेशन फर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
ये डेट्स जरूर याद रखें
एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू होने की तारीख 12 जून 2024 है, वहीं, एप्लिकेशन प्रोसेस खत्म होने की तारीख: 02 जुलाई 2024 है. इसे याद रखना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें-