पटना: औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के विभिन्न स्ट्रीम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रदेश के 111 से अधिक आईटीआई सेंटरों पर 32772 सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया रविवार 7 अप्रैल से शुरू हो गई है. फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 5 मई 2024 है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद ने इस संबंध में जानकारी दी है कि ऑनलाइन फीस 6 मई तक जमा की जा सकती है. आवेदन फार्म में 8 से 11 मई तक अभ्यर्थी सुधार कर सकते हैं.
9 जून को परीक्षा का आयोजन: बीसीईसीईबी ने जानकारी दी है कि नामांकन के लिए आईटीआई प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा का आयोजन 9 जून को किया जाएगा. इससे पहले 28 मई को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है. आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.bceceb.com पर जाकर आवेदक से संबंधित विस्तृत जानकारी लेने के साथ-साथ आवेदन भी कर सकते हैं.
जानें कितना है आवेदन शुल्क?: आवेदन के लिए सामान्य वर्ग की अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क 750 रुपये है. दिव्यांग छात्रों के लिए ₹430 और एससी-एसटी के लिए ₹100 आवेदन शुल्क है. बीसीईसीईबी ने जानकारी दी है कि राज्य अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की कुल सीटों में से 25 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए राज्य के सभी जिलों की अभ्यर्थी पात्रता प्राप्त हैं. 32772 सीटों में जनरल कैटेगरी के 8193, एसएससी के 5649, एसटी 659, ईबीसी के 8193, बीसी के 5906, ईडब्ल्यूएस के 3272, एसएमक्यू के 1491 और डीक्यू के 1632 सीटें हैं. आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष है लेकिन मैकेनिक मोटर व्हीकल तथा मैकेनिक ट्रैक्टर के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष है.
ये भी पढ़ें: बिहार के सभी सरकारी ITI में टाटा टेक के माध्यम से होगी पढ़ाई, कैबिनेट से मिली हरी झंडी