हजारीबाग:जेएसएससी पीजीटी का परिणाम जारी होने के बाद हजारीबाग के छात्रों में खुशी की लहर है. हजारीबाग के 50 से अधिक अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम कई महीनों से लंबित था. रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों ने बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद का आभार जताया है.
सफल अभ्यर्थियों ने विधायक से मुलाकात कर जताया आभार
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के आवास पर 50 से अधिक की संख्या में जेएससीसी पीजीटी के अभ्यर्थी पहुंचे और उन्हें धन्यवाद दिया. अभ्यर्थियों ने बताया कि जेएसएससी पीजीटी के कुछ पेपर का परिणाम लंबित था. समस्या को लेकर उन्होंने पूर्व में विधायक अंबा प्रसाद से मुलाकात की थी और मदद भी मांगी थी. अभ्यर्थियों ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के नहीं होने के बावजूद विधायक उनकी समस्याओं से अवगत हुईं. इसके बाद जेएसएससी और मंत्रालय में बात की. अभ्यर्थियों ने कहा कि विधायक के प्रयास का ही नतीजा है कि अब रिजल्ट प्रकाशित हो गया है और सोमवार से काउंसलिंग भी शुरू हो जाएगी.
अभ्यर्थियों की आवाज बन पाई इस बात की है बेहद खुशीः अंबा प्रसाद
वहीं इस मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि अभ्यर्थियों की आवाज बन पाई यह मेरे लिए खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि एक युवा ही दूसरे युवा का दर्द समझ सकता है. विधायक ने कहा कि परीक्षा परिणाम को लेकर युवाओं को कितना संघर्ष करना पड़ रहा है इससे भली भांति परिचित हैं. इन्हीं सब बातों को देखते हुए उन्होंने मामले में मुख्यमंत्री और जेएसएससी से बात की थी. जिसपर मुख्यमंत्री और जेएसएससी ने पहल की है.
विधायक अंबा प्रसाद युवाओं के बीच सक्रिय
गौरतलब हो कि इसी साल नवंबर-दिसंबर तक झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में विधायक अंबा प्रसाद युवाओं के बीच सक्रिय हो गई हैं. बहरहाल, आने वाले समय में विधायक को राजनीति में इसका कितना लाभ मिलेगा यह तो समय ही तय करेगा.
ये भी पढ़ें-