सारण: आज से बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू हो गई है. सारण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम लिए जा रहे हैं. सारण जिला प्रशासन द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के उद्देश्य से सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लगा दी गई है. इस बार ठंड को देखते हुए परीक्षार्थियों को जूता-चप्पल पहन कर परीक्षा देने की इजाजत दी गई है. जूता-मौजा की अच्छे से चेकिंग की जा रही है उसके बाद ही छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
69 परीक्षा केंद्रों 60645 परीक्षार्थी: सारण के 69 परीक्षा केंद्रों पर आज इंटर की परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से शुरू हुई है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किे हैं. आज से दो पालियों में 14 फरवरी तक इंटर की परीक्षा आयोजित की गई है. सारण के 69 परीक्षा केंद्रों 60645 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इनमें से 31574 छात्र हैं और 29074 छात्राएं हैं. परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, घड़ी, ब्लूटूथ और मोबाइल ले जाने की सख्त मनाई है.
आदर्श मॉडल परीक्षा केंद्र: इंटर की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए और कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए सारण जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. स्पेशल उड़न दस्ता टीम की स्थापना की गई है और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है. वहीं रेलवे के द्वारा सभी रेलवे क्रॉसिंग पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की तैनाती की गई है ताकि जाम ना लगे और परीक्षार्थी समय से परीक्षा केंद्र पहुंच सके. राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या किरण कुमारी ने बताया कि "जिले में आदर्श मॉडल परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं. जहां पर छात्राओं को मुंह मीठा कराकर और गुलाब का फूल देकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है."
पढ़ें-
Inter Exam से एक दिन पहले भरपूर नींद क्यों है जरूरी, लास्ट मिनट पर काम आएंगे ये टिप्स