ETV Bharat / business

मिनटों में मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस का क्लेम, शुरू होने जा रहा नेशनल हेल्थ क्लेम्स एक्सचेंज ऐप - National Health Claims Exchange App

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 27, 2024, 1:52 PM IST

National Health Claims Exchange App: सरकार की तरफ से देशवासियों को बड़ा गिफ्ट मिलने जा रहा है. केंद्र सरकार एक सेंट्रलाइज पोर्टल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जो देशभर के अस्पतालों में हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम सिस्टम को सुव्यवस्थित करेगा. अगले दो से तीन महीनों के भीतर लॉन्च होने की उम्मीद है. पढ़ें पूरी खबर...

National Health Claims Exchange App
हेल्थ इंश्योरेंस (ETV Bharat)

हैदराबाद: एक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी इमरजेंसी के समय काम आती है. यह फाइनेंशियल प्रॉब्लम में पड़ने से बचने में मदद करता है. लेकिन कभी-कभी हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम खारिज हो जाते हैं. अगर जरूरी डॉक्यूमेंट जमा नहीं किए गए हैं या बहुत देर से जमा किए गए हैं तो क्लेम रिजेक्ट कर दिए जाते हैं. लेकिन कुछ मामलों में सभी डिटेल सही ढंग से दिए जाने पर भी क्लेम के निपटान में काफी देरी होती है. केंद्र सरकार ऐसी समस्याओं पर लगाम लगाने के लिए तैयार है. सरकार अगले दो-तीन महीनों में नेशनल हेल्थ क्लेम एक्सचेंज (एनएचसीएक्स) लॉन्च कर सकती है.

यह पोर्टल बीमा कंपनियों, अस्पतालों और पॉलिसी धारकों के बीच एक साझा कॉमन प्लेटफार्म जाएगा. यह बीमा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होने जा रहा है. वर्तमान में, अस्पतालों को अलग-अलग प्राइवेट इंश्योरेंस प्रोवाइडर के द्वारा उपयोग किए जाने वाले अलग-अलग पोर्टल पर क्लेम करना पड़ता है. नेशनल हेल्थ क्लेम एक्सचेंज नामक नया पोर्टल, संभवतः देश भर के 200 से अधिक प्रमुख अस्पतालों द्वारा उपयोग किया जाएगा.

बिना और किसी देरी के!
सरकार यह नया पोर्टल नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत ला रही है. इससे हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस आसान हो जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि अगले दो से तीन महीने में इस पोर्टल की सेवाएं पूरे देश में उपलब्ध हो जाएंगी. इसके लिए सरकार पहले ही 50 बीमा कंपनियों और 250 अस्पतालों को जोड़ चुकी है. आगे इसे धीरे-धीरे और अधिक अस्पतालों और बीमा प्रदाताओं को उपलब्ध कराने का है.

टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस, पैरामाउंट टीपीए, बजाज आलियांज इंश्योरेंस जैसी कई प्रमुख कंपनियां पहले ही पोर्टल के साथ एकीकरण पूरा कर चुकी हैं. वर्तमान में देश में स्वास्थ्य बीमा दावा निपटान प्रक्रिया मुख्य रूप से मैन्युअल प्रक्रियाओं पर आधारित है. इससे गंभीर देरी हो रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए केंद्र यह नया पोर्टल लाया जाएगा.

IRDAI ने स्वास्थ्य बीमा पर आयु सीमा हटाई
अब 65 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक भी स्वास्थ्य बीमा ले सकते हैं।ॉ. IRDA ने यह बदलाव 1 अप्रैल 2024 से लागू कर दिया है. पहले नई स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदने की अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष थी. आईआरडीए ने कहा कि अब कोई भी उम्र की परवाह किए बिना स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीद सकता है. इसका मतलब यह है कि बीमा कंपनियां सभी आयु समूहों के लिए पॉलिसी जारी कर सकती हैं. अपनी अधिसूचना में, आईआरडीए ने कहा कि बीमाकर्ता वरिष्ठ नागरिकों, छात्रों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं सहित सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्दिष्ट सभी आयु समूहों के लिए स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियां ​​डिजाइन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

हैदराबाद: एक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी इमरजेंसी के समय काम आती है. यह फाइनेंशियल प्रॉब्लम में पड़ने से बचने में मदद करता है. लेकिन कभी-कभी हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम खारिज हो जाते हैं. अगर जरूरी डॉक्यूमेंट जमा नहीं किए गए हैं या बहुत देर से जमा किए गए हैं तो क्लेम रिजेक्ट कर दिए जाते हैं. लेकिन कुछ मामलों में सभी डिटेल सही ढंग से दिए जाने पर भी क्लेम के निपटान में काफी देरी होती है. केंद्र सरकार ऐसी समस्याओं पर लगाम लगाने के लिए तैयार है. सरकार अगले दो-तीन महीनों में नेशनल हेल्थ क्लेम एक्सचेंज (एनएचसीएक्स) लॉन्च कर सकती है.

यह पोर्टल बीमा कंपनियों, अस्पतालों और पॉलिसी धारकों के बीच एक साझा कॉमन प्लेटफार्म जाएगा. यह बीमा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होने जा रहा है. वर्तमान में, अस्पतालों को अलग-अलग प्राइवेट इंश्योरेंस प्रोवाइडर के द्वारा उपयोग किए जाने वाले अलग-अलग पोर्टल पर क्लेम करना पड़ता है. नेशनल हेल्थ क्लेम एक्सचेंज नामक नया पोर्टल, संभवतः देश भर के 200 से अधिक प्रमुख अस्पतालों द्वारा उपयोग किया जाएगा.

बिना और किसी देरी के!
सरकार यह नया पोर्टल नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत ला रही है. इससे हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस आसान हो जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि अगले दो से तीन महीने में इस पोर्टल की सेवाएं पूरे देश में उपलब्ध हो जाएंगी. इसके लिए सरकार पहले ही 50 बीमा कंपनियों और 250 अस्पतालों को जोड़ चुकी है. आगे इसे धीरे-धीरे और अधिक अस्पतालों और बीमा प्रदाताओं को उपलब्ध कराने का है.

टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस, पैरामाउंट टीपीए, बजाज आलियांज इंश्योरेंस जैसी कई प्रमुख कंपनियां पहले ही पोर्टल के साथ एकीकरण पूरा कर चुकी हैं. वर्तमान में देश में स्वास्थ्य बीमा दावा निपटान प्रक्रिया मुख्य रूप से मैन्युअल प्रक्रियाओं पर आधारित है. इससे गंभीर देरी हो रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए केंद्र यह नया पोर्टल लाया जाएगा.

IRDAI ने स्वास्थ्य बीमा पर आयु सीमा हटाई
अब 65 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक भी स्वास्थ्य बीमा ले सकते हैं।ॉ. IRDA ने यह बदलाव 1 अप्रैल 2024 से लागू कर दिया है. पहले नई स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदने की अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष थी. आईआरडीए ने कहा कि अब कोई भी उम्र की परवाह किए बिना स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीद सकता है. इसका मतलब यह है कि बीमा कंपनियां सभी आयु समूहों के लिए पॉलिसी जारी कर सकती हैं. अपनी अधिसूचना में, आईआरडीए ने कहा कि बीमाकर्ता वरिष्ठ नागरिकों, छात्रों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं सहित सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्दिष्ट सभी आयु समूहों के लिए स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियां ​​डिजाइन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.