नई दिल्ली: फ्लाइट टिकट बुक करते समय हमारा सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि सबसे सस्ती टिकट कहां मिलेगी. दरअसल, हर फ्लाइट टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म आपको अलग-अलग कीमतें दिखाता है. दिवाली-छठ जैसे त्योहारों के दौरान फ्लाइट टिकट की कीमतें और भी बढ़ जाती हैं. ऐसे में यह तय करना काफी थकाने वाला फैसला होता है कि आपको किस प्लेटफॉर्म से सबसे ज्यादा बचत होगी. और आप घंटों अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बस टिकट की कीमतों की तुलना करते रहते हैं.
लेकिन क्या हो अगर आपकी मदद के लिए कोई ऐसा प्लेटफॉर्म हो जो अलग-अलग प्लेटफॉर्म को एक जगह लाकर आपको बताए कि आपको सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट कहां मिलने वाली है. जी हां, आज हम आपको एक ऐसा जुगाड़ बताने जा रहे हैं, जिससे आप सबसे ज्यादा बचत कर पाएंगे.
क्या है ये जुगाड़?
आपको बता दें कि सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करने का ये जुगाड़ कोई वन टाइम ऑफर नहीं है, बल्कि एक वेबसाइट है. आप अगर किसी भी कंपनी के फ्लाइट टिकट को बुक करना चाहते है तो डायरेक्ट फ्लाइट कंपनी के वेबसाइट पर जाकर चेकर कर सकते है. ये आपके लिए सबसे फायदेमंद होगा. आप अलग-अलग फ्लाइट वाले कंपनी के वेबसाइट पर टिकट की कीमतों की तुलना कर सकते हैं.
कैसे पाएं सबसे सस्ती फ्लाइट?
आप अलग-अलग फ्लाइट वाले कंपनी के वेबसाइट पर टिकट की कीमतों की तुलना कर सकते हैं. इससे आपको मदद मिलेगी फ्लाइट सर्च करने में और साथ ही तुलना करने में हेल्प होगी. साथ ही वेबसाइट पर अलग-अलग ऑफर भी उपलब्ध रहती है. इसमें आप बहुत ही आसानी से सबसे सस्ती और सबसे कम समय वाली फ्लाइट के फिल्टर से अपनी पसंद की फ्लाइट चुन सकते हैं.