नई दिल्ली: विदेश जाना हो या शहर से दूर किसी जगह, लोग अक्सर फ्लाइट से जाना पसंद करते हैं. और हो भी क्यों न, यही वो साधन है जिससे आप अपनी मंजिल तक जल्दी पहुंच सकते हैं. आज तक आपने हवाई जहाज से यात्रा करने के लिए लगेज से जुड़ी चीजों का ध्यान रखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा सिक्का भी है जिस पर कुछ सीमाएं लगाई गई हैं?
अगर आप हवाई जहाज से यात्रा कर रहे हैं और अपने साथ कैश ले जाना चाहते हैं तो आप अपने बैग में सीमित मात्रा में ही कैश रख सकते हैं. वैसे तो देश-विदेश में निकासी की सुविधा उपलब्ध है. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो अपनी सुविधा के लिए अपने साथ कैश रखना पसंद करते हैं.
क्या आप प्लेन में इतना कैश ले जा सकते हैं?
भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक, अगर आप घरेलू फ्लाइट लेते हैं तो आप अधिकतम 2 लाख रुपये कैश ले जा सकते हैं. लेकिन अगर आप विदेश यात्रा पर जा रहे हैं तो यह नियम लागू नहीं होता.
विदेश यात्रा के लिए कितनी कैश की अनुमति है?
अगर आप नेपाल और भूटान को छोड़कर किसी दूसरे देश की यात्रा करने जा रहे हैं तो आप 3000 डॉलर तक की विदेशी करेंसी ले जा सकते हैं. अगर आप इससे ज्यादा कैश ले जाने की योजना बना रहे हैं तो आपको स्टोर वैल्यू और ट्रैवल चेक की जरूरत होगी.
फ्लाइट में यात्रा करते समय क्या नहीं ले जाना चाहिए?
हवाई यात्रा के दौरान आपको कुछ चीजें नहीं ले जानी चाहिए, आपको बता दें कि हवाई यात्रा के दौरान इन चीजों को ले जाना प्रतिबंधित है. जैसे कि क्लोरीन, एसिड, ब्लीच आदि केमिकल वाली चीजें आप बिल्कुल भी नहीं ले जा सकते.
क्या हम घरेलू उड़ानों में शराब ले जा सकते हैं?
आप अपने चेक-इन बैग में शराब ले जा सकते हैं लेकिन यह 5 लीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए. कई एयरपोर्ट पर शराब की दुकानें भी हैं.