नई दिल्ली: लंदन स्थित वैश्विक नागरिकता और निवास सलाहकार फर्म हेनले एंड पार्टनर्स ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची जारी की है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 जुलाई ग्लोबल रैंकिंग के अनुसार, सिंगापुर इस सूची में सबसे ऊपर है. इस आधार पर सिंगापुर का पासपोर्ट 195 देशों में वीजा-फ्री पहुंच देता है.
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पांच देश हैं, जिसमें फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, स्पेन जो 192 देशों में वीजा-फ्री पहुंच देते हैं. फिर, रैंकिंग में तीसरे स्थान पर, ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, आयरलैंड, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया और स्वीडन सभी के पास 191 डेस्टिनेशन तक वीजा-फ्री पहुंच है. यूनाइटेड किंगडम चौथे स्थान पर है. उसके साथ न्यूजीलैंड, नॉर्वे, बेल्जियम, डेनमार्क और स्विटजरलैंड हैं. ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं. जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका आठवें स्थान पर खिसक गया है, जहां 186 देशों में वीजा-फ्री पहुंच है.
भारत किस स्थान पर है?
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने लेटेस्ट रैंकिंग में भारत के पासपोर्ट को 82वें स्थान पर रखा गया है, जिससे भारतीयों को 58 देशों में वीजा-फ्री एंट्री की अनुमति मिलती है. यह रैंकिंग अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) के डेटा पर आधारित है, जो दुनिया भर में यात्रा संबंधी जानकारी का सबसे व्यापक और सटीक डेटाबेस रखता है. भारत की वर्तमान रैंकिंग सेनेगल और ताजिकिस्तान जैसे देशों के बराबर है.