ETV Bharat / business

दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट लिस्ट में भारत हुआ मजबूत, बिना वीजा के फ्री में घूमिए - World most powerful passports 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 24, 2024, 10:04 AM IST

World most powerful passports 2024- हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने लेटेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची है. सूची के अनुसार, सिंगापुर के पासपोर्ट को दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट माना गया है. वहीं, भारत के पासपोर्ट को 82वें स्थान पर रखा गया है, जिससे भारतीयों को 58 देशों में वीजा-फ्री एंट्री की अनुमति मिलती है. पढ़ें पूरी खबर...

WORLD MOST POWERFUL PASSPORTS 2024
दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट लिस्ट में भारत हुआ मजबूत (Canva)

नई दिल्ली: लंदन स्थित वैश्विक नागरिकता और निवास सलाहकार फर्म हेनले एंड पार्टनर्स ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची जारी की है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 जुलाई ग्लोबल रैंकिंग के अनुसार, सिंगापुर इस सूची में सबसे ऊपर है. इस आधार पर सिंगापुर का पासपोर्ट 195 देशों में वीजा-फ्री पहुंच देता है.

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पांच देश हैं, जिसमें फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, स्पेन जो 192 देशों में वीजा-फ्री पहुंच देते हैं. फिर, रैंकिंग में तीसरे स्थान पर, ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, आयरलैंड, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया और स्वीडन सभी के पास 191 डेस्टिनेशन तक वीजा-फ्री पहुंच है. यूनाइटेड किंगडम चौथे स्थान पर है. उसके साथ न्यूजीलैंड, नॉर्वे, बेल्जियम, डेनमार्क और स्विटजरलैंड हैं. ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं. जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका आठवें स्थान पर खिसक गया है, जहां 186 देशों में वीजा-फ्री पहुंच है.

भारत किस स्थान पर है?
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने लेटेस्ट रैंकिंग में भारत के पासपोर्ट को 82वें स्थान पर रखा गया है, जिससे भारतीयों को 58 देशों में वीजा-फ्री एंट्री की अनुमति मिलती है. यह रैंकिंग अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) के डेटा पर आधारित है, जो दुनिया भर में यात्रा संबंधी जानकारी का सबसे व्यापक और सटीक डेटाबेस रखता है. भारत की वर्तमान रैंकिंग सेनेगल और ताजिकिस्तान जैसे देशों के बराबर है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: लंदन स्थित वैश्विक नागरिकता और निवास सलाहकार फर्म हेनले एंड पार्टनर्स ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची जारी की है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 जुलाई ग्लोबल रैंकिंग के अनुसार, सिंगापुर इस सूची में सबसे ऊपर है. इस आधार पर सिंगापुर का पासपोर्ट 195 देशों में वीजा-फ्री पहुंच देता है.

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पांच देश हैं, जिसमें फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, स्पेन जो 192 देशों में वीजा-फ्री पहुंच देते हैं. फिर, रैंकिंग में तीसरे स्थान पर, ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, आयरलैंड, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया और स्वीडन सभी के पास 191 डेस्टिनेशन तक वीजा-फ्री पहुंच है. यूनाइटेड किंगडम चौथे स्थान पर है. उसके साथ न्यूजीलैंड, नॉर्वे, बेल्जियम, डेनमार्क और स्विटजरलैंड हैं. ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं. जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका आठवें स्थान पर खिसक गया है, जहां 186 देशों में वीजा-फ्री पहुंच है.

भारत किस स्थान पर है?
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने लेटेस्ट रैंकिंग में भारत के पासपोर्ट को 82वें स्थान पर रखा गया है, जिससे भारतीयों को 58 देशों में वीजा-फ्री एंट्री की अनुमति मिलती है. यह रैंकिंग अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) के डेटा पर आधारित है, जो दुनिया भर में यात्रा संबंधी जानकारी का सबसे व्यापक और सटीक डेटाबेस रखता है. भारत की वर्तमान रैंकिंग सेनेगल और ताजिकिस्तान जैसे देशों के बराबर है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.