नई दिल्ली: बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ वॉरेन बफेट का मानना है कि आज सभी युवा को एक ऐसे स्किल में निवेश करना चाहिए जो उन्हें दूसरों से अलग कर सके. साथ ही उनकी कमाई बढ़ाने में भी मदद कर सके. अरबपति और अमेरिकी निवेशक ने कहा कि वह स्किल स्पीकिंग है. उन्होंने कहा कि स्पीकिंग स्किल विकसित करना एक मामूली सुधार है जो आपकी भविष्य की कमाई के साथ-साथ आपके जीवन के कई अन्य पहलुओं में भी बड़ा अंतर ला सकता है.
पब्लिक स्पीकिंग से डरते थे वॉरेन बफेट
बर्कशायर हैथवे के चेयरपर्सन ने बताया कि कैसे उन्होंने 100 डॉलर का पब्लिक स्पीकिंग कोर्स किया जिसने उनकी जिंदगी बदल दी. उन्होंने बताया कि लगभग 20 साल की उम्र तक पब्लिक स्पीकिंग के बारे में सोचने से ही मैं बीमार हो जाता था. मैंने कॉलेज में ऐसे कोर्स चुने जहां मुझे क्लास के सामने खड़ा होने की जरूरत नहीं थी. अगर मैं किसी तरह खड़ा भी होता, तो मैं मुश्किल से अपना नाम बोल पाता.
100 डॉलर में किया पब्लिक स्पीकिंग
कोलंबिया बिजनेस स्कूल से स्नातक होने के बाद, वॉरेन बफेट अपने होम टाउन ओहामा वापस चले गए जहां उन्होंने 100 डॉलर के पब्लिक स्पीकिंग कोर्स का विज्ञापन देखा. उस समय, उन्होंने सोचा कि कोर्स में पैसे खर्च करने से वे जवाबदेह बनेंगे और साथ ही उन्हें सार्वजनिक रूप से बोलने के अपने डर पर काबू पाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
वॉरेन बफेट ने कोर्स पूरा किया जिसके बाद उन्होंने अपने कौशल को बेहतर बनाए रखने के लिए ओमाहा विश्वविद्यालय में एक शिक्षण नौकरी की तलाश की.
उन्होंने बताया कि मुझे पता था कि अगर मैं लोगों के सामने जल्दी से नहीं बोलूंगा, तो मैं वहीं वापस आ जाऊंगा जहां से मैंने शुरुआत की थी. मैं बस यही करता रहा. मेरे जीवन पर उस क्लास का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा.