मुंबई: फिनटेक कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स और विशाल मेगा मार्ट का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की बोली का आज लास्ट डेट है. दोनों कंपनियों का आईपीओ 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और आज 13 दिसंबर को सब्सक्राइब करने का आखिरी डेट है.
मोबिक्विक का आईपीओ
भारतीय प्राथमिक बाजार में यह आईपीओ 11 दिसंबर, 2024 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. पब्लिक इश्यू में जबरदस्त मांग देखी गई है, जो खुलने के कुछ ही घंटों में ओवरसब्सक्राइब हो गया. दूसरे दिन के अंत तक मोबिक्विक आईपीओ को कुल 20.37 गुना सब्सक्राइब किया गया. फिनटेक कंपनी ने मोबिक्विक आईपीओ के लिए 265 रुपये से 279 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.
आज मोबिक्विक आईपीओ का जीएमपी
मोबिक्विक का जीएमपी करीब 57 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं.
विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ
सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को 76 करोड़ शेयरों के मुकाबले करीब 116 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, यानी दूसरे दिन के अंत तक 1.5 गुना से ज़्यादा सब्सक्रिप्शन हुआ. एनआईआई ने अपने आरक्षित हिस्से का 3.8 गुना सब्सक्राइब किया है, और खुदरा निवेशकों ने कोटे का 1.16 गुना सब्सक्राइब किया है. संस्थागत हिस्से को भी 48 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया है.
आज विशाल मेगा मार्ट आईपीओ का जीएमपी
ग्रे मार्केट प्रीमियम गतिविधियों पर नजर रखने वाले बाजार एक्सपर्ट के अनुसार, विशाल मेगा मार्ट के शेयर अनियमित बाज़ार में लगभग 30 फीसदी के जीएमपी पर हैं.