नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार सांतवीं बार बजट पेश करेंगी. ऐसा करने वाली वह पहली वित्तमंत्री बन जायेंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड है? 2020 में, उन्होंने दो घंटे और 40 मिनट तक भाषण दिया था. इस भाषण के बाद इससे ठीक पहले वाले बजट में उनके द्वारा दिए गए दो घंटे 17 मिनट के भाषण का रिकॉर्ड टूट गया. 2020 में जब उन्होंने सबसे लंबा बजट भाषण दिया था उसने पास पढ़ने के लिए दो और पन्ने बचे थे लेकिन अस्वस्थ महसूस करने के कारण उन्होंने अपना भाषण छोटा कर दिया था.
इस साल की शुरुआत में अंतरिम बजट पेश करते समय उन्होंने अपना सबसे छोटा भाषण दिया था. इसी साल फरवरी अपना अंतरिम बजट भाषण पेश करने के लिए उन्होंने 58 मिनट का समय लिया. हालांकि, अब तक उन्होंने पांच पूर्ण बजट पेश किये है. इन पांच पूर्ण बजटों में उनका सबसे छोटा भाषण 1 घंटे 27 मिनट का रहा है. जिसे उन्होंने साल 2023 के फरवरी महीने में दिया था. इसबार उनके पास एक बार फिर मौका है कि वह सबसे लंबा बजट भाषण देने का अपना रिकॉर्ड खुद ही तोड़ दें.