नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने हाल ही में कई लोकप्रिय स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों को अपडेट किया है. इन सेविंग स्कीम में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) और किसान विकास पत्र (KVP) शामिल हैं.
इन स्कीमों को पोस्ट ऑफिस और चुनिंदा बैंक ऑफर करते हैं. ये स्कीम छोटे निवेशकों के लिए सुरक्षित और स्थाई इन्वेस्टमेंट ऑप्शन होती हैं. गौरतलब है कि जून 2024 में हुए पिछले रिव्यू में सरकार ने इन स्कीम की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया था. तो चलिए अब आपको बताते हैं कि इन स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पीपीएफ और एनएससी से आपको क्या-क्या फायदा होता है.
नेशनल सेविंग्स सर्टफिकेट स्कीम
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) एक बढ़िया सेविंग स्कीम है. इसमें फिक्स्ड रिटर्न और टैक्स सेविंग जैसे फायदे मिलते हैं. इस स्कीम के तहत निवेशकों को 7.7 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता है. NSC अकाउंट 5 साल में मैच्योर होता है. इस स्कीम को 1000 रुपये की मिनिमम अमाउंट के साथ शुरू किया जा सकता है और स्कीम में अधिकतम डिपॉजिट की कोई लिमिट नहीं है.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड
पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है. इसके जरिए छोटे निवेशक अपना पैसा सरकारी स्कीम स्कीम में इंवेस्ट कर सकते हैं. इस स्किम में फिक्स्ड रिटर्न के साथ-साथ टैक्स बेनिफिट भी मिलता है. इतना ही नहीं पीपीएफ में सालाना लगभद 7.1 प्रतिशत ब्याज भी मिलता है.
इतना ही नहीं आप पीपीएफ में जो पैसा जमा करते हैं, वे पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है. स्कीम में मिलने वाले पैसे पर भी कोई टैक्स नहीं लगता. इसके अलावा पीपीएफ की मैच्योरिटी अमाउंट को भी टैक्स फ्री रखा गया है. बता दें कि पीपीएफ में 15 साल के लिए पैसा जमा होता है, लेकिन आप चाहें तो मैच्योरिटी के बाद 5-5 साल के लिए स्कीम को आगे बढ़ा सकते हैं.
इनके अलावा सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास और सीनियर सिटीजन सेविंग्स भी ऐसी सरकारी स्कीम्स है, जिनमें टैक्स सेविंग के साथ-साथ बढ़िया रिटर्न भी मिलता है. बता दें कि दोनों ही स्कीम में सालाना 8.2 प्रतिशत ब्याज मिलता है. वहीं, किसान विकास पऊ में करीब 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलता है.
यह भी पढ़ें- '10 पोक्सो कोर्ट और 88 फास्ट-ट्रैक अदालतों...', ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र