नई दिल्ली: अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो रुक जाइये. क्योंकि अगला महीना कई नए ऑप्शन लेकर आ रहा है. अगस्त में भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारें लॉन्च होने जा रही हैं. आने वाली इन कारों में कुछ ऐसे मॉडल भी हैं जिनका इंतजार लंबे समय से हो रहा है. तो आइये जानते है अपकमिंग कारों के बारे में.
अगस्त महीने में भारतीय बाजार में आने वाली टॉप 8 कार आने वाली है
महिंद्रा थार रॉक्स-
- महिंद्रा कंपनी 15 अगस्त को भारतीय बाजार में 'थार रॉक्स' एसयूवी लॉन्च करेगी.
- कार का यह 5-डोर वर्जन पूरी तरह से रफ एंड बोल्ड डिजाइन के साथ आता है.
- इसमें एलईडी प्रोजेक्टर और सी-शेप्ड डीआरएल के साथ सर्कुलर हेडलैंप दिए गए हैं.
- कार सिल्वर बंपर और डायमंड-कट एलॉय व्हील्स के साथ आती है.
- महिंद्रा थार रॉक्सइस 5 सीटर कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है.
- 2.2 लीटर डीजल इंजन और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है.
- ये ऑटोमैटिक/मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ काम करते हैं. यह एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है.
सिट्रोन बेसाल्ट-
- अगस्त में बाजार में आने वाला सबसे बेहतरीन मॉडल 'सिट्रोन बेसाल्ट' है.
- इस कूप एसयूवी का सीधा मुकाबला टाटा कर्व से होगा.
- यह सिट्रोन बेसाल्ट C3 और C3 एयरक्रॉस की तरह दिखती है.
- सिट्रोन बेसाल्ट में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन है.
- यह 110 HP की पावर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
- यह 6-स्पीड मैनुअल/ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी काम करता है.
- इस कार में 17 इंच के अलॉय व्हील हैं.
- इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री और 7.2-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है.
- इस सिट्रोन कार की शुरुआती कीमत करीब 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है.
हुंडई पैलिसेड
- हुंडई पैलिसेड में वायरलेस फोन चार्जर और हर पंक्ति में कई यूएसबी चार्जिंग कनेक्शन हैं.
- साथ ही, ऐसा लगता है कि इसमें 12 स्पीकर वाला हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा.
- इस कार में तीन पंक्तियों में 8 सीटें हैं
होंडा WR-V
- होंडा कंपनी द्वारा लाई जा रही WR-V कार में ऑटो एयर कंडीशनिंग, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, 7 इंच टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले होगा.
- सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESP), EBD के साथ ABS और छह एयरबैग शामिल हैं.
निसान एक्स-ट्रेल
- निसान मोटर इंडिया इस अगस्त में एक्स-ट्रेल एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा, इसकी बुकिंग और डिलीवरी अगस्त में ही शुरू होने की संभावना है.
- निसान एक्स-ट्रेल में 2184 सीसी, 4-सिलेंडर, टर्बो-चार्ज्ड, इंटरकूलर डीजल इंजन लगा है.
- कहा जा रहा है कि यह 163 एचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी.
- 7 सीटर वाली इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो वायरलेस है.
- साथ ही 12.3 इंच का फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी है.
- साथ ही, ऐसा लग रहा है कि इस कार में वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और डुअल-जोन एयर कंडीशनिंग होगी.
- दरअसल, इस निसान एक्स-ट्रेल कार को निसान और रेनो ने मिलकर तैयार किया गया है.
- इस कार में स्प्लिट एलईडी हेडलाइट सेटअप और बड़ी ग्रिल है.
- ऐसा लग रहा है कि इस कार में 20 इंच के अलॉय व्हील और एलईडी टेललाइट भी होंगे.
मर्सिडीज-बेंज CLE कैब्रियोलेट
- मर्सिडीज-बेंज CLE कैब्रियोलेट को जुलाई 2023 में पेश किया गया था. इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.
- यह कूप और कन्वर्टिबल स्टाइल में उपलब्ध है.
- लेकिन भारत में यह केवल कन्वर्टिबल स्टाइल में ही उपलब्ध होगी.
- CLE दिखने में C-क्लास जैसी ही है.
- इस कार में 2+2 सीटिंग लेआउट है.
- केबिन की बात करें तो इसमें 11.9 इंच का पोर्ट्रेट स्टाइल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, पूरी तरह से डिजिटल 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.
मर्सिडीज-एएमजी जीएलसी 43 4मैटिक
- मर्सिडीज-एएमजी जीएलसी 43 4मैटिक भी जल्द ही लॉन्च होने वाली है। इस कूपे में निप्पा लेदर के साथ ब्लैक इंटीरियर है.
- इस कार में स्पोर्टी बकेट सीट्स और AMG स्पेक स्टीयरिंग व्हील है.
- इस कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम लेटेस्ट MBUX UI के साथ आता है.
- साथ ही, इस कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, HUD डिस्प्ले, AMG ट्रैक पेस सॉफ्टवेयर है.
- मर्सिडीज की इस कार में माइल्ड-हाइब्रिड 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन है.
- यह 416 HP की पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
- कंपनी का दावा है कि यह केवल 4.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है.
- इस कार में 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स है.
- इसके अलावा, यह मर्सिडीज रियर-व्हील स्टीयरिंग के साथ 4-मैटिक AWD सिस्टम के साथ आती है.
लेम्बोर्गिनी उरुस SE
- लेम्बोर्गिनी उरुस SE में कई इंटीरियर और एक्सटीरियर स्टाइलिंग अपडेट किए गए हैं.
- मैट्रिक्स तकनीक के साथ एलईडी लाइट्स लगाई गई हैं.
- इसके अलावा, इसमें नया फ्रंट, रियर बंपर और नया डिजाइन किया गया टेलगेट है.
- इस कार में 12.3 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन नया जोड़ा गया है.
- यह कार 4.0 लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन से लैस है. इसमें 25.9 किलोवाट की क्षमता वाला लिथियम-आयन बैटरी पैक है.
- कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी अकेले इलेक्ट्रिक पावर पर 60 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है.
- इसकी टॉप स्पीड 312 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 3.4 सेकंड में पकड़ सकती है.
नोट- इन कारों की कीमतों की आधिकारिक घोषणा संबंधित ऑटोमोबाइल कंपनियों ने नहीं की है. लॉन्च के बाद ही पूरी जानकारी स्पष्ट होगी.