नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने मंगलवार को बताया कि कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में 1 लाख 20 हजार रुपये तक की कटौती की है. इसके पीछे कारण बताया कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी सेल की लागत में गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं को दिया.
प्राइस घटने के बाद टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अब अपनी टॉप-सेलिंग Nexon.ev को 20,000 रुपये कम करके 14.5 लाख रुपये में बेचेंगे, जबकि इसकी छोटी इलेक्ट्रिक कार टियागो की कीमत 70,000 रुपये कम की गई है. लंबी दूरी की नेक्सन ईवी की कीमत अब 16.99 लाख रुपये से शुरू होगी.
टीपीजी समर्थित कंपनी के चीफ कमर्शियलअधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि हाल के दिनों में बैटरी सेल की कीमतों में नरमी आई है. आने वाले भविष्य में उनकी संभावित कमी को देखते हुए, हमने सक्रिय रूप से परिणामी लाभों को सीधे लोगों तक पहुंचाने का विकल्प चुना है.
कीमत घटने से बढ़ सकती सेल
विवेक श्रीवास्तव ने आगे कहा कि ईवी पिछले कुछ सालों से तेजी से बढ़ रहा है. हमारा मिशन देश भर में ईवी को अधिक सुलभ बनाकर मेनस्ट्रीम तक पहुंचाना है. ताकि लोग इसे तेजी से अपना सके. बता दें कि श्रीवास्तव ने आगे कहा कि हमारा पोर्टफोलियो पहले से ही स्मार्ट है, लोगों के लिए सुविधा संपन्न, रेंज और प्राइस के लिए एक च्वाइस देता है. उनका मानना है कि इन कम कीमत के वजह से सेल बढ़ने वाली है.