मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. सेंसेक्स पहली बार 81,000 के पार चला गया. बीएसई पर सेंसेक्स 454 अंकों के उछाल के साथ 81,155.57 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,736.95 पर कारोबार कर रहा है.
कारोबार के दौरान जस्ट डायल, टाटा टेलीसर्विसेज, इंडिया सीमेंट्स, आईडीबीआई बैंक के शेयर बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे. वहीं, जी एंटरटेनमेंट, सी.ई. इंफो सिस्टम्स, ट्रेंट यूटीआई एएमसी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है.
- अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध की चिंताओं के बीच गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार लाभ और हानि के बीच कारोबार कर रहे है.
- इंफोसिस, टाटा टेक्नोलॉजीज और पॉलीकैब के शेयरों पर सबकी नजर रहेगी क्योंकि ये कंपनियां आज अपने पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी.
- ओएनजीसी ने झारखंड के बोकारो में सीबीएम ब्लॉक से उत्पादन शुरू किया.
- IRDAI ने बजाज फाइनेंस पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया.
- आंध्र सीमेंट 6 मेगावाट सौर ऊर्जा योजना के लिए 19 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
सेक्टरवार मोर्चे पर बैंक, आईटी, एफसीएमजी में 0.3-1 फीसदी की तेजी रही, जबकि ऑटो, कैपिटल गुड्स, मीडिया, मेटल, पावर, रियल्टी में 0.4-3.5 फीसदी की गिरावट रही. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 फीसदी की गिरावट रही.