मुंबई: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 179 अंकों के गिरावट के साथ 71,248 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.22 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,671 पर ओपन हुआ. आज के कारोबार के दौरान BHEL, जोमैटो, बायोकॉन, पेटीएम फोकस में रहेंगे. प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार किए.
पेमेंट बैंक संकट के बीच पेटीएम ओएनडीसी स्टार्टअप बिटसिला का अधिग्रहण करेगा. बता दें कि आज पेटीएम के शेयर 6.20 फीसदी के गिरावट के साथ 418.95 रुपये पर कारोबार कर रहे है.
भारतीय रुपया 82.97 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 82.97 प्रति डॉलर पर खुला है.
गुरूवार का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 724 अंक टूट कर 71,428 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.78 फीसदी के गिरावट के साथ 21,760 पर बंद हुआ. सेंसेक्स, निफ्टी 1 फीसदी गिरा, क्योंकि आरबीआई की मौद्रिक नीति निवेशकों को उत्साहित करने में विफल रही.
कारोबार के दौरान एसबीआई, पावर ग्रीड, बीपीसीएल, हिंडाल्को टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, ब्रिटानिया, आईटीसी, कोटाक महीन्द्रा, आईसीआईसीाई ने गिरावट के साथ कारोबार किए. सेक्टरों में, ऑटो, बैंक, रियल्टी, पूंजीगत सामान और एफएमसीजी 0.5 से 2 फीसदी नीचे रहे, जबकि तेल और गैस, बिजली, सूचना प्रौद्योगिकी और पीएसयू बैंक 0.3 से 2 फीसदी ऊपर रहे.