मुंबई: कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 159 अंकों के उछाल के साथ 72,348 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.25 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,984 पर ओपन हुआ.
सेंसेक्स, निफ्टी ने आज प्री-ओपनिंग में ऊंचे स्तर पर कारोबार किए.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) बैठक का आज आखिरी दिन है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास एमपीसी बैठक में लिए गए फैसलों की आज घोषणा करेंगे. इस बैठक में रेपो रेट को लेकर चर्चा होती है. वहीं, विश्लेषकों के मुताबिक, आरबीआई की मौद्रिक नीति के नतीजे आज बाजार में मामूली अस्थिरता पैदा कर सकते हैं. गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से निकट भविष्य में दर में कटौती के संकेत से इक्विटी में नई तेजी आ सकती है.
भारतीय रुपया बुधवार के 82.97 के मुकाबले गुरुवार को 82.95 प्रति डॉलर पर सपाट खुला है.
बुधवार का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 17 अंकों के उछाल के साथ 72,203 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.09 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,950 पर क्लोज हुआ. कारोबार के दौरान एसबीआई, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी लाइफ, ग्रासिम इंडस्ट्रीज टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, पावर ग्रीड, इंफोसिस, टेक महिन्द्रा, अडाणी पोर्ट ने गिरावट के साथ कारोबार किया.