मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. रिकॉर्ड ऊंचाई पर आज सेंसेक्स, निफ्टी खुला है. वहीं, मिडकैप इंडेक्स पहली बार 50,000 के पार पहुंचा. बीएसई पर सेंसेक्स 407 अंकों के उछाल के साथ 74,284 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.51 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,549 पर ओपन हुआ. बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कॉर्प, एक्सिस बैंक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे, जबकि इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, अपोलो हॉस्पिटल्स, एसबीआई और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज घाटे में कर रहे.
बुधवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर सपाट पर बंद हुआ.बीएसई पर सेंसेक्स 27 अंकों के गिरावट के साथ 73,876 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.04 फीसदी के गिरावट के साथ 22,443 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल, टीसीएस, एक्सिस बैंक टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, नेस्ले इंडिया, बजाज ऑटो, डॉ. रेड्डीज, कोटक बैंक ने गिरावट के साथ कारोबार किए. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी चढ़ा.
सेक्टोरल मोर्चे पर, रियल्टी इंडेक्स 2.3 फीसदी नीचे रहा और ऑटो इंडेक्स 0.3 फीसदी फिसल गया. दूसरी ओर, सूचना प्रौद्योगिकी, पावर, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 फीसदी और मीडिया इंडेक्स 0.6 फीसदी ऊपर रहे.