मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 210 अंकों की गिरावट के साथ 73,642.21 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 22,340.60 पर खुला. लगभग 1272 शेयर बढ़े, 865 शेयर गिरे और 144 शेयर अपरिवर्तित रहे. शुरूआती कारोबार के दौरान ही कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 9 फीसदी की गिरावाट आई. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने टैकनोलजी प्लेटफार्मों पर सुपरवाइजरी चिंताओं का हवाला देते हुए, कोटक महिंद्रा बैंक को अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को शामिल करने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक दिया है.
बुधवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 114 अंकों की उछाल के साथ 73,852.94 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,402.40 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सिप्ला, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, टाटा कंज्यूमर, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लाइफ, टीसीएस ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
व्यापक बाजारों ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया, बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप 0.9 फीसदी तक बढ़े. Q4 की आय की घोषणा के बाद टाटा कंज्यूमर में 4 फीसदी से अधिक की गिरावट आई. नोमुरा, मॉर्गन स्टेनली ने आज चौथी तिमाही के नतीजों के बाद आईसीआईसीआई प्रू की रेटिंग घटा दी.