मुंबई: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 180 अंकों के गिरावट के साथ 72,460 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.21 फीसदी के गिरावट के साथ 21,964 पर ओपन हुआ. बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस और टेक महिंद्रा गिरावट के साथ कारोबार कर रहे, जबकि यूपीएल, सन फार्मा, अदानी एंटरप्राइजेज, टाइटन कंपनी और भारती बढ़ कर कारोबार कर रहे.
वहीं, भारतीय रुपया की बात करें तो 83.15 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 12 पैसे गिरकर 83.27 प्रति डॉलर पर खुला.
गुरूवार का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर क्लोज हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 540 अंकों के उछाल के साथ 72,641 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.80 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,014 पर क्लोज हुआ. कारोबार के दौरान बीपीसीएल, एनटीपीसी, पावर ग्रीड, टाटा स्टील टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, भारती एयरटेल, एचएफडीएफसी लाइफ, ओएनजीसी, मारुति सुजुकी ने गिरावट के साथ बंद हुए.
पीएसई, मेटल, पूंजीगत सामान, फार्मा, रियल्टी और पीएसयू बैंकों के साथ 2 फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज करते हुए सभी क्षेत्रीय सूचकांकों ने हरे रंग में सत्र समाप्त किया. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.