मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 142 अंकों के गिरावट के साथ 73,872 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.10 फीसदी के गिरावट के साथ 22,439 पर ओपन हुआ. आज के कारोबार के दौरान टीवीएस मोटर, हीरो मोटो, यूफ्लेक्स फोकस में रहेंगे. वहीं, भारतीय रुपया गुरुवार के 83.40 के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 83.37 प्रति डॉलर पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर अडाणी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, बीपीसीएल और ओएनजीसी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे, जबकि विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, सिप्ला और टीसीएस घाटे में कर रहे
सोमवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर क्लोज हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 379 अंकों के उछाल के साथ 74,031 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.65 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,471 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान जेएसडब्यू, टाटा स्टील, डिविस लैब्स, श्रीराम फाइनेंस टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, आयशर मोटर्स, टाइटन कंपनी, एलटीआईमाइंडट्री, नेस्ले इंडिया ने गिरावट के साथ कारोबार किए. निफ्टी रियल्टी, निफ्टी मीडिया और निफ्टी मेटल में सबसे अधिक बढ़त के साथ सभी सेक्टोरल सूचकांक सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार किए.
आपको बता दें कि एनएसई के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1 अप्रैल को नेट रूप से 522.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,208.42 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे है.