मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 120 अंकों के गिरावट के साथ 72,522 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.23 फीसदी के गिरावट के साथ 21,968 पर ओपन हुआ. आज के कारोबार के दौरान रेलटेल, टोरेंट पावर, इरकॉन, एसजेवीएन फोकस में रहेंगे.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर एमएंडएम, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और एचसीएल टेक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे, जबकि नुकसान में अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, ग्रासिम, पावर ग्रिड कॉर्प और एशियन पेंट्स है.
वहीं, भारतीय रुपया की बता करें तो शुक्रवार के 82.88 के मुकाबले सोमवार को मामूली बढ़त के साथ 82.84 प्रति डॉलर पर खुला.
शुक्रवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह का आखिरी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 531 अंकों के गिरावट के साथ 72,565 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.70 फीसदी के गिरावट के साथ 21,991 पर क्लोज हुआ. कारोबार के दौरान भारती एयरटेल, यूपिएल, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फाइनेंस टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहा. वहीं, एम एंड एम, बीपीसीएल, कोल इंडिया लामिटेड, हीरो मोटर कॉर्पने गिरावट के साथ कारोबार किए.
वहीं, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरे. एफएमसीजी को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेल और गैस में 4 फीसदी की गिरावट के साथ लाल रंग में कारोबार किया, जबकि ऑटो, पूंजीगत सामान, धातु और बिजली 1 से 2 फीसदी नीचे रहे.