मुंबई: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 223 अंकों के उछाल के साथ 71,295 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.23 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,666 पर ओपन हुआ.
आज आयशर मोटर्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, सीमेंस, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, आईआरसीटीसी, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स, बॉश, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी, अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स, गुजरात गैस, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, इनोवा कैपटैब, आईनॉक्स इंडिया, मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज, एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, इन्फो एज भारत, एनबीसीसी (भारत), ऑयल इंडिया, प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, सुला वाइनयार्ड्स आज अपनी तीसरी तिमाही की आय की घोषणा करेंगे.
भारतीय रुपया पिछले बंद 83 के मुकाबले 83 प्रति डॉलर पर खुला.
सोमवार का कारोबार
भारतीय शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 522 अंक टूट कर 71,072 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.78 फीसदी के गिरावट के साथ 21,612 पर क्लोज हुआ. कारोबार के दौरान डॉ रेडी, अपोलो हॉस्पिटल, वीप्रो, एचसीएल टेक टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, कोल इंडिया, हीरो मोटर कॉर्प, बीपीसीएल, ओएनजीसी ने गिरावट के साथ कारोबार किए.
क्षेत्रीय मोर्चे पर, स्वास्थ्य सेवा और आईटी सूचकांक 0.5 फीसदी ऊपर रहे, जबकि एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स, मेटल, तेल और गैस, बिजली और रियल्टी प्रत्येक में 1 से 3 फीसदी की गिरावट आई.