मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. बीएसई पर सेंसेक्स 547 अंकों की उछाल के साथ 77,003.95 पर कारोबार कर रहे. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.73 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,435.55 पर कारोबार कर रहे.
ओपनिंग का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 222 अंकों की उछाल के साथ 76,679.11 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.34 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,344.45 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, बीपीसीएल, विप्रो और एलटीआईमाइंडट्री बढ़त के साथ कारोबार कर रहे, जबकि एशियन पेंट्स, टाइटन कंपनी, ग्रासिम, एनटीपीसी और एचयूएल गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
- बुधवार को भारतीय रुपया 83.55 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि मंगलवार को यह 83.57 पर बंद हुआ था.
मंगलवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ सपाट पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 33 अंकों की गिरावट के साथ 76,456.59 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.02 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,264.85 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान ओएनजीसी, एलएंडटी, अडाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, कोटक बैंक, डिविस लैब्स, डॉ रेड्डीज, एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स के लिस्ट में शामिल रहे.
बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक में लगभग 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. सेक्टरों में बैंक, एफएमसीजी, हेल्थकेयर और मेटल शेयरों में बिकवाली देखी गई, जबकि पूंजीगत सामान, तेल एवं गैस और रियल्टी में 1-1 फीसदी की तेजी रही.