मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 29 अंकों के गिरावट के साथ 74,097 पर ओपन हुआ. एनएसई पर निफ्टी 0.04 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,501 पर ओपन हुआ.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फाइनेंस, सिप्ला और अल्ट्राटेकसीमेंट बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे. वहीं, पावर ग्रिड कॉर्प, बीपीसीएल, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी, टाटा मोटर्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे. लगभग 1609 शेयर बढ़े, 916 शेयर गिरे और 237 शेयर अपरिवर्तित रहे.
भारतीय रुपया गुरुवार के 82.78 के मुकाबले सोमवार को 7 पैसे बढ़कर 82.71 प्रति डॉलर पर खुला.
एनएसई के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 7 मार्च को नेट 7,304.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,601.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे है.
गुरुवार का बाजार
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 33.40 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 74,119.39 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 159.18 अंक चढ़ गया था. पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19.50 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 22,493.55 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.