मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 208 अंकों के उछाल के साथ 74,883.15 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.26 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,701.50 पर खुला. वहीं, भारतीय रुपया सोमवार के 83.31 के मुकाबले 10 पैसे बढ़कर 83.21 प्रति डॉलर पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर टाटा स्टील, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया बढ़त के साथ कारोबार कर रहे, जबकि डिविस लैब्स, एचडीएफसी बैंक, अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा और अपोलो हॉस्पिटल गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
बुधवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार रेड निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 56 अंकों के गिरावट के साथ पर 74,685 बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.10 फीसदी के गिरावट के साथ 22,644 पर क्लोज हुआ. लगभग 1434 शेयर बढ़े, 2269 शेयर गिरे और 100 शेयर अपरिवर्तित रहे. कारोबार के दौरान अपोलो हॉस्पिटल, हिंडाल्कोआईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, कोल इंडिया लिमिटेड, टाइटन कंपनी, हीरो मोटोकॉप, आरआईएल ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
बता दें कि ट्रेडिग के दौरान ग्लैंड फार्मा, एक्साइड, इंफोसिस सबसे ज्यादा एक्टिव स्टॉक में शामिल रहे. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक नकारात्मक रुख पर बंद हुए. सेक्टोरल मोर्चे पर, मीडिया, ऑटो, कैपिटल गॉड्स, एफएमसीजी 0.5 से 1 फीसदी गिरे, जबकि मेटल और रियल्टी 0.3-1 फीसदी ऊपर रहे.