मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक की नीति परिणाम के बाद शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई पर सेंसेक्स 1655 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 76,730.23 पर कारोबार कर रहे. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 2.16 फीसदी की गिरावट के साथ 23,313.65 पर कारोबार कर रहे.
- निफ्टी, निफ्टी स्मॉलकैप ने 4 जून की पूरी बढ़त हासिल कर ली है.
- सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 2 फीसदी की तेजी
- निफ्टी आईटी इंडेक्स में 2 फीसदी की तेजी.
दोपहर 2 बजे- बीएसई पर सेंसेक्स 1500 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 76,539.00 पर कारोबार कर रहे. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.89 फीसदी की गिरावट के साथ 23,249.30 पर कारोबार कर रहे.
दोपहर का कारोबार- बीएसई पर सेंसेक्स 1316 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 76,448.41 पर कारोबार कर रहे. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ 23,141.00 पर कारोबार कर रहे.
सुबह का बाजार- कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 42 अंकों की गिरावट के साथ 74,971.67 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 22,801.70 पर ओपन हुआ.
बाजार खुलने के साथ ही विप्रो, एलटीआईमाइंडट्री, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और डिविस लैब्स निफ्टी पर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे, जबकि इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, कोल इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्प और अडानी एंटरप्राइजेज गिरावट के साथ.
गुरुवार का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 692 अंकों की उछाल के साथ 75,074.51 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.89 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,821.40 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एचसीएल टेक, एसबीआई लाइफ, टेक महिंद्रा, श्रीराम फाइनेंस टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, हिंडाल्को, हीरो मोटोकॉर्प, एचयूएल, एशियन पेंट्स ने गिरावट के साथ कारोबार किया. फार्मा और एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में कारोबार किए.