मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 181 अंकों की उछाल के साथ 74,059.58 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,505.95 पर ओपन हुआ. बाजार खुलने के साथ ही कोटक महिन्द्रा के शेयरों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. बैंक के शेयर 4.51 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,616.45 रुपये पर कारोबार कर रहे.
शुक्रवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 717 अंकों की गिरावट के साथ 73,898.90 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 22,473.90 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान कोल इंडिया, डॉ. रेडी, बजाज फाइनेंस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, मारुती सुजुकी, एल एंड टी, भारती एयरटेल, आरआईएल ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
बता दें कि आज निफ्टी मिडकैप 0.35 फीसदी, एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप 0.51 फीसदी, निफ्टी आईटी 0.91 फीसदी, निफ्टी बैंक 0.61 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ. क्षेत्रों में, धातु को छोड़कर, अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक पूंजीगत वस्तुओं, तेल एवं गैस, रियल्टी, दूरसंचार और पीएसयू बैंक में 1 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए.