मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 410 अंकों की उछाल के साथ 79,851.57 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.46 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,234.75 पर खुला. आज सेंसेक्स पहली बार 80,000 के पार गया.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर केईसी इंटरप्राइजेज, कार्बोरंडम यूनी, श्नाइडर, पावर फाइनेंस कॉर्प बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे है. वहीं, जेके पेपर, एम एंड एम फाइनेंशियल, एंजल वन, चोला फिन होल्डिंग्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है.
मंगलवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ रेड जोन पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 34 अंकों की गिरावट के साथ 79,441.45 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 24,123.85 पर क्लोज हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी पर विप्रो, इंफोसिस, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक्नोलॉजीज टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.5 फीसदी की गिरावट आई, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक स्थिर रहा. क्षेत्रीय मोर्चे पर, पूंजीगत सामान, सूचना प्रौद्योगिकी, रियल्टी तथा तेल एवं गैस में 0.3 से 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, बिजली में 0.3 से 0.9 फीसदी की गिरावट आई.