मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 268 अंकों की उछाल के साथ 85,182.29 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 26,013.15 पर बंद हुआ.
उतार-चढ़ाव वाले सेशन के बावजूद भारतीय इक्विटी सूचकांक 25 सितंबर को मजबूती के साथ बंद हुआ और निफ्टी पहली बार 26,000 से ऊपर पहुंच गया.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर पावर ग्रिड कॉर्प, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, ग्रासिम, बजाज फाइनेंस के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि एलटीआईमाइंडट्री, टेक महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर, टाटा मोटर्स और टाइटन कंपनी के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5-0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
- सेक्टोरल फ्रंट पर पावर, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में 0.5-1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जबकि ऑटो, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक और आईटी में 0.5-1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
- बुधवार को भारतीय रुपया 7 पैसे बढ़कर 83.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि मंगलवार को यह 83.67 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
ओपनिंग का बााजर
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 157 अंकों की गिरावट के साथ 84,757.02 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 25,896.25 पर ओपन हुआ.