मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 191 अंकों की उछाल के साथ 81,096.83 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.38 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,863.40 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाटा स्टील, बीपीसीएल और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, डॉ रेड्डीज लैब्स, श्रीराम फाइनेंस, एमएंडएम और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
बुधवार का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 102 अंकों की उछाल के साथ 80,905.30 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.33 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,779.65 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर डिविस लैब्स, टाइटन कंपनी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ और सिप्ला टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्प और ओएनजीसी टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
सेक्टोरल मोर्चे पर, रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई, बैंक इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट आई, जबकि एफएमसीजी, हेल्थकेयर, मेटल, टेलीकॉम और मीडिया में 0.5-1 फीसदी की तेजी आई. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी आई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी आई.