मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 128 अंकों की उछाल के साथ 82,101.86 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,202.15 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही एंजल वन, नेटवर्क18 मीडिया, जेएम फाइनेंशियल, टीवी18 ब्रॉडकास्ट के शेयर बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे. जबकि एप्टस वैल्यू हाउसिंग, श्री रेन सुगर, आलोक इंडस्ट्रीज, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रीज के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
सोमवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 591 अंकों की उछाल के साथ 81,973.05 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.70 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,139.30 पर बंद हुआ. लगभग 1952 शेयरों में बढ़त हुई, 1919 शेयरों में गिरावट आई और 140 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर विप्रो, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी लाइफ, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, ओएनजीसी, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
मेटल और मीडिया को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी, बैंक, रियल्टी में 1-1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और स्मॉलकैप इंडेक्स में सपाट गिरावट दर्ज की गई.