मुंबई: कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 210 अंकों की गिरावट के साथ 80,973.75 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 24,836.75 पर ओपन हुआ.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचयूएल, एचडीएफसी लाइफ और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि एनटीपीसी, ओएनजीसी, पावर ग्रिड कॉर्प, अडानी पोर्ट्स और टाटा स्टील गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
शुक्रवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 1017 अंकों की गिरावट के साथ 81,183.93 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 24,852.15 पर बंद हुआ.
शुक्रवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी, लाल निशान में चले गए क्योंकि निवेशकों में अमेरिका में नौकरियों की प्रमुख रिपोर्ट आने से पहले बेचैनी बनी हुई थी, जो फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती के पैमाने और गति को प्रभावित कर सकती है.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एलटीआईमाइंडट्री, डिविया लैब टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि एसबीआई, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार किए. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 फीसदी की गिरावट आई. पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट