मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 548 अंकों की गिरावट के साथ 82,031.34 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 25,126.70 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर बीपीसीएल, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि ओएनजीसी, हिंडाल्को, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील और एलटीआईमाइंडट्री गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
मंगलवार का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 4 अंकों की गिरावट के साथ 82,555.44 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.00 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,279.85 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर नेस्ले, टाइटन कंपनी, विप्रो, एचयूएल और सन फार्मा टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
निफ्टी पर जेएम फाइनेंशियल, बॉम्बे बर्मा, गोदरेज, रेमंड के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि सिग्नेचरग्लोबल इंडिया, जी एंटरटेनमेंट, बजाज फाइनेंस, मेट्रो ब्रांड्स टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
सेक्टरों में मेटल, ऑयल एंड गैस और मीडिया में 0.5 से 1 फीसदी की गिरावट रही, जबकि फार्मा, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स में 0.5 से 1 फीसदी की बढ़त रही. बीएसई मिडकैप सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ तथा स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 फीसदी बढ़ा.