मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 26 अंकों की गिरावट के साथ 82,533.51 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसी पर निफ्टी 0.14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,313.40 पर खुला. लगभग 1672 शेयरों में बढ़त हुई, 808 शेयरों में गिरावट आई और 116 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, श्रीराम फाइनेंस, सिप्ला और ओएनजीसी बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि ग्रासिम इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, कोल इंडिया और एशियन पेंट्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
- सोमवार को, अडाणी ग्रीन एनर्जी ने घोषणा की कि उसके बोर्ड ने टोटलएनर्जीज की एक सहयोगी कंपनी को कंपनी के साथ एक नया संयुक्त उद्यम स्थापित करने के लिए 444 मिलियन डॉलर का निवेश करने की अनुमति देने वाले समझौतों को मंजूरी दे दी है.
सोमवार का बाजार
अनुकूल वैश्विक संकेतकों और आम तौर पर उत्साहजनक धारणा से भारतीय शेयर बाजारों ने सितम्बर माह की मजबूत शुरुआत की. सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही और बेंचमार्क निफ्टी 50 ने लगातार 13वें सत्र में बढ़त दर्ज की. सेंसेक्स 194.07 अंक बढ़कर 82,559.84 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 42.80 अंक या 0.17% बढ़कर 25,278 पर बंद हुआ.