मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 296 अंकों की उछाल के साथ 84,546.11 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.31 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,891.15 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर टेक महिंद्रा, विप्रो, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि एशियन पेंट्स, टाइटन कंपनी, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील और इंडसइंड बैंक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
मेटल, एफएमसीजी, फार्मा को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान कारोबार कर रहे.
सोमवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार क्रैश हो गया. बीएसई पर सेंसेक्स 1272 अंकों की गिरावट के साथ 84,299.78 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 25,810.85 पर बंद हुआ. लगभग 1757 शेयरों में बढ़त हुई, 2107 शेयरों में गिरावट आई तथा 148 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, ट्रेंट, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, टाटा स्टील, ब्रिटानिया टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
मेटल को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार किए, जिसमें ऑटो, बैंक, टेलीकॉम, रियल्टी में 1-2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. पिछले सत्र से ही भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क में गिरावट आ रही है, क्योंकि निवेशक रिकॉर्ड-उच्च स्तर पर मुनाफावसूली कर रहे हैं.