मुंबई: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की जा रही है. टीसीएस ने जून तिमाही के नतीजों की घोषणा की है, जिसके बाद आईटी शेयरों में भारी खरीदारी देखने को मिल रही है. इस खरीदारी के वजह से सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ. बीएसई सेंसेक्स 996.17 अंक उछलकर 80,893.51 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 276.25 अंक उछलकर 24,592.20 के नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया.
बता दें कि आईटी और बैंक को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स पर टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा लाभ में हैं, जबकि एनटीपीसी, सन फार्मा, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा नुकसान में हैं. क्षेत्रवार, निफ्टी आईटी में 3.41 फीसदी की बढ़त रही, जबकि मीडिया में 2.79 फीसदी की बढ़त रही.
एक्सपर्ट की राय
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि सकारात्मक घरेलू संकेत टीसीएस के उम्मीद से बेहतर आंकड़े और सकारात्मक प्रबंधन टिप्पणी है, जो अधिकांश आईटी शेयरों को ऊपर उठा सकते हैं.
वैश्विक शेयर बाजारों के बारे में क्या?
एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग में तेजी रही, जबकि सियोल और टोक्यो में गिरावट रही. गुरुवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए.