मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर क्लोज हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 560 अंकों के उछाल के साथ 73,648.62 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.01 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,370.50 पर क्लोज हुआ. आज के कारोबार के दौरान आयशर मोटर्स, बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर, एल एंड टी टॉप गेनर के लिस्ट में शमिल रही. वहीं, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. ऑटो, पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स, जीएमसीजी, हेल्थकेयर और रियल्टी सूचकांकों में 1 से 3 फीसदी की बढ़त के साथ सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे रंग में बंद हुए.
बता दें कि वोडाफोन आइडिया FPO को आज आखिरी दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया. बता दें कि आज के कारोबार के दौरान निफ्टी मिडकैप 0.89 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ. एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप ने भी ग्रीन जोन में कारोबार किया. निफ्टी आईटी की बात करें तो 0.64 फीसदी के उछाल के साथ क्लोज हुआ. निफ्टी बैंक ने 0.82 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ.
ओपनिंग का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 373 अंकों के उछाल के साथ 73,462.17 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.56 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,270.50 पर खुला.