मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 232 अंकों की गिरावट के साथ 74,439.21 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 22,588.30 पर बंद हुआ.
मंगलवार के कारोबार में घरेलू बेंचमार्क सूचकांकों में बढ़त हुई, हालांकि बढ़त सीमित रही क्योंकि निवेशकों ने बुधवार को एफओएमसी बैठक के नतीजों से पहले किनारे पर रहने का फैसला किया. मजबूत वैश्विक संकेतों और ऑटो शेयरों में खरीदारी से आज सूचकांकों को हरे निशान में कारोबार करने में मदद मिली. आईटी और बैंक सूचकांकों में गिरावट रही जबकि ऑटो सूचकांक 1 फीसदी से अधिक चढ़ा.
आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, बैंक, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर में बिकवाली देखने को मिली जबकि ऑटो, पावर और रियल्टी में 1 से 2 फीसदी की तेजी आई.
निफ्टी ने फिर से नया ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड बनाया है, 10 अप्रैल के बाद आज निफ्टी रिकॉर्ड पहुंच गया है. बता दें कि 12 सेशन में निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया है.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 120 अंकों की उछाल के साथ 74,792.15 पर ओपन हुआ. एनएसई पर निफ्टी 0.17 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,682.00 पर ओपन हुआ.