नई दिल्ली: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 104 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 72,748 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.13 फीसदी के उछाल के साथ 22,051 पर क्लोज हुआ.
आज के कारोबार के दौरान टाटा स्टील, जेएसडब्यू, एम एंड एम, टाटा मोटर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, टाटा कंज्यूमर, इंफोसिस, यूपिएल, टीसीएस ने गिरावट के साथ कारोबार किए.
भारतीय इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को सपाट कारोबार हुआ क्योंकि निवेशक उच्च स्तर पर सतर्क रहे. मिड और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी सुस्ती के साथ कारोबार हुआ. क्षेत्रवार, केवल पीएसयू बैंक, मीडिया और ऑटो में तेजी से कारोबार हुआ, बाकी में मुनाफावसूली देखी गई.
वहीं, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक मामूली गिरावट पर कारोबार किए. सेक्टरों में, पूंजीगत सामान, ऑटो, धातु, मीडिया और तेल एवं गैस 0.5 से 2 फीसदी ऊपर रहे, जबकि आईटी, रियल्टी और एफएमसीजी 0.2 से 0.5 फीसदी नीचे रहे.
वहीं, भारतीय रुपया की बात करें तो शुक्रवार के 82.88 के मुकाबले सोमवार को मामूली गिरावट के साथ 82.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 120 अंकों के गिरावट के साथ 72,522 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.23 फीसदी के गिरावट के साथ 21,968 पर ओपन हुआ.