मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भी शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 456 अंकों के गिरावट के साथ 72,943.68 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.44 फीसदी के गिरावट के साथ 22,174.10 पर बंद हुआ. आज के कारोबार के दौरान आयशर मोटर्स, टाइटन कंपनी, डिविस लैब्स, एचयूएल टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, एलटीआईमाइंडट्री, विप्रो ने गिरावट के साथ कारोबार किया. सेक्टोरल मोर्चे पर, बैंक, आईटी, रियल्टी 0.5 से 1 फीसदी नीचे रहे, जबकि तेल और गैस इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर रहे.
सेक्टर के हिसाब से एनएसई पर सभी प्रमुख सूचकांक लाल निशान में रहे. आईटी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा, निफ्टी आईटी पैक में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई. बता दें कि आज के कारोबार के बाद निफ्टी मिडकैप 0.09 फीसदी के गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप ने बढ़त के साथ कारोबार किया. निफ्टी आईटी ने 2.58 फीसदी के गिरावट पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बैंक 0.60 फीसदी के गिरावट के साथ क्लोज हुआ.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भी शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 507 अंकों के गिरावट के साथ 72,892.14 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.66 फीसदी के गिरावट के साथ 22,125.30 पर खुला हुआ.