मुंबई: इजराइल-ईरान युद्ध के कारण मध्य-पूर्व क्षेत्र में तनाव बढ़ रहा है जिसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा है. कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. ये भी कह सकते है कि आज बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. बीएसई पर सेंसेक्स 845 अंकों के गिरावट के साथ 73,399.78 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.07 फीसदी के गिरावट के साथ 22,277.85 पर क्लोज हुआ.
आज के कारोबार के दौरान ओएनजीसी, हिंडाल्को,, मारुती सुजुकी, नेशले इंडिया टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रही. वहीं, श्रीराम बजाज फिनसर्व, वीप्रो, आईसीआईसीआई बैंक ने गिरावट के साथ कारोबार किया है.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1.5 फीसदी की गिरावट आई. सेक्टरों में, तेल एवं गैस और धातु को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टर सूचकांक लाल निशान में कारोबार किए. बता दें कि आज बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये घटकर 393.77 लाख करोड़ रुपये हो गया.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 591 अंकों के गिरावट के साथ 73,625.44 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.80 फीसदी के गिरावट के साथ 22,339.10 पर खुला.