मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ सपाट पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 203 अंकों की गिरावट के साथ 76,490.08 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 23,259.20 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, सिप्ला, हीरो मोटोकॉर्प टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो, एम एंड एम ने गिरावट के साथ टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहा.
- आज के कारोबार के दौरान ऑटो, आईटी, मेटल में बिकवाली देखी गई, जबकि बिजली, रियल्टी और हेल्थकेयर में खरीदारी देखी गई.
- आयकर रिफंड के लिए आदेश मिलने पर आईडीबीआई बैंक में 6 फीसदी की तेजी आई.
- ब्लैकस्टोन द्वारा हिस्सेदारी बेचने की खबरों के बाद एमफैसिस में 4 फीसदी की गिरावट आई.
- मैक्वेरी ने जोमैटो पर बिक्री की रेटिंग बरकरार रखी है.
- बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि स्मॉलकैप सूचकांक में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
ओपनिंग का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 242 अंकों की उछाल के साथ 76,935.41 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी फीसदी की 0.12 बढ़ोतरी के साथ 23,319.15 पर खुला. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स पहली बार 77 हजार के पार गया और निफ्टी पहली बार 23,400 के पार चला गया.