मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 594 अंकों की गिरावट के साथ 78,873.20 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ पर 24,083.10 बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर एचडीएफसी लाइफ, टाटा मोटर्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी बैंक और सिप्ला टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि एलटीआईमाइंडट्री, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड कॉर्प और इंफोसिस टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के निर्णय के बाद गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. निफ्टी बैंक, ऑटो सहित अधिकांश क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. इस बीच, एफएमसीजी और आईटी दबाव में थे.
- एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, सुजलॉन एनर्जी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और जोमैटो एनएसई पर सबसे एक्टिव शेयरों में से एक हैं.
- क्षेत्रीय मोर्चे पर फार्मा, हेल्थकेयर और मीडिया को छोड़कर बाकी सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार किए.
- बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक सपाट पर कारोबार कर के बंद हुए.
- भारतीय रुपया बुधवार के 83.95 के बंद स्तर की तुलना में गुरुवार को 83.96 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 231 अंकों की गिरावट के साथ 79,236.07 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 24,248.55 पर खुला.